जालौन । जनपद जालौन के उरई में शांति नगर में मजदूरी कर कर अपना भरण-पोषण कर रही महिला के घर मे अज्ञात कारणों से लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ स्वाहा
उरई के मोहल्ला शांति नगर में चिरौंजी लाल जो कि मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का पेट पालते हैं व उनकी शादीशुदा बेटी जो उनके साथ ही रहती है वह मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करती है शुक्रवार के दिन परिवार के सभी लोग मजदूरी पर गए थे तभी अज्ञात कारणों के चलते घर में आग लग गई व लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया देर शाम जब घरवाले आए तो उन्होंने देखा कि घर से धुआं उठ रहा है जिसके बाद उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा तो सारा सामान जलकर खाक हो गया और एक डिब्बे में रखे 8 से 10 हजार तक के नोट भी जलकर स्वाहा हो गए और घर वालों के पास पहनने उड़ने के लिए कोई भी कपड़ा नहीं बचा और ना ही खाने-पीने का कोई सामान । सारा सामान व पैसा जल जाने के बाद परिवार की स्थिति दयनीय हो गई है और परिवार के पास खाने के लिए कुछ नहीं बचा है परिवार अधिकारियों से अपनी मदद की गुहार लगा रहा है तथा परिवार का कहना है कि चुनाव के चलते कोई भी अधिकारी हमें नहीं मिल पाया अब हम ऐसी स्थिति में कहां जाएं व परिवार खाने पीने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है |