बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। आम रास्ते पर चबूतरा, रैंप व पशुओं के बांधने के लिए खूंटा आदि लगाकर कुछ लोग अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे हैं। पालिका द्वारा इस सड़क का निर्माण कराया जाना है। लेकिन लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं। मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत एसडीएम से की है।
नगर के वार्ड नंबर 13 मोहल्ला रापटंगज के निवासी वसीम खान, राजा खाना, राशिद, अरमान आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके मोहल्ले में नरेश के घर से महंत के घर तक पालिका द्वारा सीसी रोड डलवाया जाना है। इस रास्ते पर मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है। किसी ने आम रास्ते पर चबूतरा बना लिया है तो किसी ने दरवाजे के आगे रैंप बनाई। इतना ही नहीं पशुओं को बांधने के लिए खूंटा भी सड़क पर ही लगा लिए गए हैं। इनको हटाने की बात कहने पर अतिक्रमणकारी झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। मोहल्ले के लोगों एसडीएम से सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है।


