अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गूढा की छात्राओं ने स्टाफ पर शोषण करने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने कर्मचारियों के शोषण के कारण विद्यालय आने से कतरा रहे हैं। अभिभावकों ने मामले की जांच कराने की मांग की है।
निर्धन परिवार के होनहार छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार द्वारा ब्लाक स्तर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गूढा संचालित किया जा रहा है। विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं रेश्मा, संध्या व मोहनी ने रसोईया गुड्डी देवी, प्रीति, वंदना, सावित्री चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर शोषण करने का आरोप है। छात्राओं का आरोप है कि ये कर्मचारी उनसे स्कूल में जबरन काम कराते हैं तथा पानी भरने के लिए मजबूर करती है। इसके साथ ही छात्राओं ने विद्यालय कर्मचारियों पर शोषण करने का आरोप लगाते हुए कि उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल के स्टाफ से भी की। शिकायत के बाद शिक्षिकाएं उन्हें ही डाट कर चुप करा देती थी। छात्राओं ने विद्यालय में अवकाश होने के बाद घर पहुंचने पर अभिभावकों को आप बीती बताई। अभिभावक सुरेश चन्द्र व ज्ञान सिंह ने बताया कि विद्यालय के कर्मचारियों के गलत वर्ताव के कारण उनकी छात्राएं स्कूल जाने से मना कर रही है। अभिभावकों ने जिलाधिकारी से विद्यालय के मामले की गोपनीय जांच कराने की मांग की है। स्कूल की वार्डन साधना निरंजन से जब इस संदर्भ में बात की तो उन्होंने कि ये छात्राएं पढ़ाई में रूचि नहीं लेती है। स्कूल से बचने व बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगा रही है।