माधौगढ़(जालौन)। जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर रहा। उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी ने स्वयं नगर की जामा मस्जिद पर पहुंचकर नमाजियों से बात की और लोगों से समाज में सौहार्द और सद्भावना बनाए रखने की अपील की।
प्रदेश भर में जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव से सबक लेते हुए शासन ने प्रदेश में सभी जगह जुमे की नमाज के दौरान प्रशासन को अलर्ट कर रखा है। चैकसी के कारण सभी जगह नमाज शांतिपूर्वक निपट गई। माधौगढ़ की जामा मस्जिद में उपजिलाधिकारी पुष्कर नाथ चैधरी और क्षेत्राधिकारी आलोक सक्सेना ने पहुंचकर नमाज पढ़ने वाले लोगों से बात कर समाज में सद्भावना बनाए रखने की अपील की। हालांकि मुस्लिम समुदाय के मौलवी अनीसुर्रहमान ने प्रशासन को भरोसा दिया कि मुस्लिम समुदाय समाज में भाईचारा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। और इसके लिए वह प्रशासन के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाने को तैयार है। एसडीएम ने युवाओं से सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट से दूर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि अक्सर विवाद और घटनाएं फर्जी वायरल सूचनाओं से होती है। जिन पर ध्यान ना दिया जाए और समय रहते प्रशासन को सूचित करें। जुमे की नमाज के दौरान कोतवाल अजय अवस्थी से लेकर प्रत्येक उपनिरीक्षक क्षेत्र की सभी मस्जिदों पर मौजूद रहे ताकि कोई माहौल खराब ना हो। सिहारी,गोपालपुरा,बंगरा,गोहन के अजीतापुर,अब्दुल्लापुर क्षेत्र में प्रशासन लगातार अपनी पैनी नजर बनाए रखे रहा।