जालौन

खाली पड़ी जमीन पर लकड़ी रखने को लेकर दो पक्ष भिडे

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिटारा में खाली पड़ी जमीन पर लकड़ी रखने को लेकर दो पक्षों झगड़ा हो। दो पक्षों में हुए झगड़े में 1 दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गुरुवार को ग्राम भिटारा में खाली पड़ी जमीन पर लकड़ी रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। भिटारा निवासी रामप्रकाश ने बताया कि उन्होंने अपने दरवाजे के पास खाली पड़ी जमीन पर उन्होंने लकड़ी रख ली थी। इसी को लेकर कुसुमलता ने इसका विरोध किया तो उन्होंने कहा कि लकड़ी सूख जायेगी तो हटा लेगें। थोड़ी देर बाद जब वह मंदिर के पास बैठे थे। इसी दौरान आधा दर्जन लोगों ने आकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच उनको बचाने आये लोगों के साथ भी मारपीट कर दी। दोनों पक्षों में हुए झगड़े में 1 दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। रामप्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने रामनारायण, मानवेंद्र, अंगूरी सिंह व कल्लू के खिलाफ तथा दूसरे पक्ष की कुसुमलता की शिकायत पर रामप्रकाश, बाबूलाल, कृष्णानंद व धर्मपाल के खिलाफ गाली-गलौज कर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button