कोंच(जालौन)। उ. प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (ग्राम्य विकास विभाग) के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की कैडर समीक्षा बैठक मंगलवार को कोंच खंड विकास कार्यालय में प्रदेश कार्यालय से आयी खुशी मैडम की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
बैठक में विकास खंड क्षेत्र की सभी स्वास्थ्य सखी उपस्थित रहीं।बैठक में खुशी मैडम ने पोषण से लेकर गर्भवती व गर्भधात्री महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में व माहवारी के सम्बन्ध में जागरूक किया।उन्होंने मासिक कार्यों की भी समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य सखियों से जानकारी ली।बैठक में खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार, संयुक्त खंड विकास अधिकारी विपिन गुप्ता,एडीओ आईएसबी राकेश शर्मा,ब्लॉक मिशन मैनेजर प्रवीण जैन,राकेश कुमार, निशु कुमार,मुनेंद्र पाल, धर्मवीर,विजय लक्ष्मी, विजय कटारे सहित स्वास्थ्य सखियों में ज्योति, पिंकी, इन्द्रकुमारी,प्रियंका, मालती, अंजू,सरोज, आरती, कुंती, नीतू, नीलम, पुष्पा आदि मौजूद रहीं।