अभय प्रताप सिंह
मड़ावरा ललितपुर। कस्बा मड़ावरा के पंडित प्रभु दयाल तिवारी ने मड़ावरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टरों और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये बताया कि जब वह बूस्टर डोज लगबाने सीएचसी मड़ावरा गये तो उनसे कहा गया कि सेकेंड डोज लग गया है,तो उसका प्रमाण पत्र लाइये, उन्होंने प्रमाण पत्र निकलवाने की कोशिश की लेकिन प्रमाण पत्र नहीं निकला।जब उनका सेकेंड डोज का प्रमाण पत्र कम्प्यूटर पर निकाला गया तो वह दंग रह गये। क्योकि वह सेकेंड डोज का प्रमाण पत्र 12 जनवरी 2022 का था। जबकि उन्होंने बताया कि मुझे सेकेंड डोज 28 अप्रेल 2021 को लग चुकी है,जिसकी रसीद उनके पास है।आपको बतादे कि पंडित प्रभु दयाल तिवारी ने 15 मार्च 2021 को पहली डोज लगबाई और 28 अप्रेल 2021 को दूसरी डोज लगबाई,अब उन्हें बाहर जाना था तो वह बूस्टर डोज लगबाने सीएचसी मड़ावरा गए,लेकिन उन्हें बूस्टर डोज नही लगाई गई।और उन्होंने बताया कि उन्हें 28 अप्रेल 2021को सेकेंड डोज लगा था।लेकिन जब प्रमाण पत्र निकलवाया तो सेकेंड डोज की वेक्सिनेशन तारीख 28 अप्रेल 2021 की जगह 12 जनवरी 2022 का निकला।जिससे उन्हें बूस्टर डोज नही लग पाया।उनका कहना है कि इस बूस्टर डोज के कारण वह वाहर नहीं जा सके,जिससे उनका बहुत नुकसान हुआ है।स्वास्थ्य विभाग ऐसे ही लापरवाही करता रहा तो क्या होगा लोगों और मरीजों का।