अमित गुप्ता
कालपी (कालपी) संविधान के सहारे आम जन मानस को न्याय दिलाने के लिये संघर्ष करने वाले अधिवक्ता तहसील परिसर के अधिवक्ता चेंबर में एक माह बीत जाने के बाद भी आज आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी कालपी की कार्यप्रणाली से छुब्ध होकर उनके स्थानांतरण की माँग पर अडिग हैं जिससे सरकार के राजस्व तथा अन्य न्यायिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं वहीं दर्जनों अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में घूम घूम कर उपजिलाधिकारी कालपी के विरोध में जमकर नारे लगाए। बार संघ अध्यक्ष कालपी गयादीन अहिरवार ने बताया कि उपजिलाधिकारी के स्थानांतरण की माँग को लेकर हमारा क्रमिक अनशन 1माह से लगातार जारी है यदि हमारी मांग को पूरा नहीं किया गया तो हम आमरण अनशन तथा आत्मदाह को मजबूर होंगे वहीं आपको बताना जरूरी है कि अधिवक्ताओं की मांग पर उच्च अधिकारियों से अभी तक की वार्ता में कोई सामंजस्य बैठता दिखाई नहीं दे रहा है अब देखना ये है कि दोनों पक्षों के विचारों की जंग में कितना सामंजस्य बैठ पाता है या अधिवक्ताओं का आत्मदाह करने का ऐलान कुछ और ही हालात पैदा कर सकता है यह तो आने वाला वक्त ही बता पायेगा।