उरई

डीएम द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश एवं जिले की जनता से की वृक्ष लगाने की अपील

उरई(जालौन)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कालपी रोड स्थित रगौली गांव में सेंट्रल नर्सरी में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने जनपद वासियों से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पेड़ लगाने की अपील की। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण करने के बाद नर्सरी का निरीक्षण भी किया नर्सरी में अनेक प्रकार के पेड़ पौधे देखकर उन्हें पूरे जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है लोगों को पर्यावरण के प्रति चिंतित होना चाहिए और हर व्यक्ति एक एक पौधा जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि पीपल, पाखड व बरगद के सम्मिलित रोपड़ को हरिशंकर कहते हैं और यह 24 घंटे ऑक्सीजन उत्सर्जन भी करता है इसलिए इस बार हर जगह हरिशंकर का पौधारोपण किया जा रहा है जिससे ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में बनी रहे और पर्यावरण का संतुलन भी बना रहे। उन्होंने कहा कि हमारे भविष्य के लिए शुद्ध वातावरण व शुद्ध वायु की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु पौधे का रोपण व उनका संरक्षण करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी का दायित्व है कि हम सभी अधिक से अधिक पौधे लगाएं और अपने जनपद को हरा-भरा बनाए रखने में पूर्ण सहयोग करें। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने शिवाजी चैक पर भी पौधरोपण किए।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, डीएफओ प्रकाश नारायण तिवारी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button