बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। प्राइवेट आईटीआई संस्थान के हड़पने की नीयत से फर्जी कल्याण समिति गठित कर पदाधिकारी को मृत दिखाने की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
औरैया जनपद के ग्राम बाकरपुर थाना औरैया निवासी शिवकरन सिंह की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में राजेश, रीतेश समेत 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमें वादी ने आरोप लगाया कि नगर क्षेत्र में उनका प्राइवेट आईटीआई संस्थान संचालित था। जिसमें आरोपियों द्वारा संस्थान को हड़पने की नियत से एक फर्जी कल्याण समिति का गठन किया गया और उन्हें मृत दिखाकर संस्थान को हड़पने की साजिश चल रही थी। जब उन्होंने विरोध किया तो झगड़ा फसाद पर आमादा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।