कोंच

त्यौहारों व एमएलसी चुनाव के मद्देनजर सीआरपीएफ बल ने किया फ्लैग मार्च

कोंच(जालौन)। हिंदू मुस्लिम त्यौहारों पर शांति और सुरक्षा के दृष्टिगत कोतवाली पुलिस रात में नगर की सड़कों पर फुट पेट्रोलिंग कर रही है तो वहीं विधान परिषद चुनाव को देखते हुए दिन में सीआरपी व पुलिस के जवान एरिया डोमिनेशन में लगे हैं।
प्रमुख हिंदू पर्व रामनवमी एवं चल रहे माहे रमजान को देखते हुए क्षेत्र में शांति और कानून का राज बनाए रखने व अराजक तत्वों में भय पैदा करने के लिए रात में एसडीएम राजेश सिंह व सीओ शाहिदा नसरीन की अगुवाई में कोतवाली पुलिस ने नगर की सड़कों पर फुट पेट्रोलिंग की तथा बीच-बीच में रुक कर नागरिकों व दुकानदारों से बात की। चैराहों पर जमे लोगों को कड़ाई के साथ चलता किया। इधर, होने जा रहे विधान परिषद के चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें इसके लिए भी प्रशासन मुस्तैद दिख रहा है। बुधवार को कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही के साथ सीआरपी और पुलिस के जवानों ने नगर के मार्गो पर फ्लैग मार्च कर एरिया डोमिनेशन किया और लोगों को अहसास कराया कि पुलिस प्रशासन उनके साथ है। इस दौरान एसएसआई आनंद कुमार सिंह, दरोगा रामविनोद, सर्वेश कुमार, सौरभ नागर आदि मौजूद रहे। नदीगांव में भी स्थानीय पुलिस के साथ सीआरपी के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला।थाना कैलिया में भी थानाध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी व सीआरपीएफ के निरीक्षक आरएन गौतम की अगुवाई में पुलिस ने एरिया डोमिनेशन किया।
फोटो परिचय– फ्लैग मार्च करते सीआरपीएफ

Related Articles

Back to top button