जालौन

तीन दिन से पाइपलाइन लीकेज होने से पानी हो रहा बर्बाद

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई )। मोहल्ला मुरलीमनोहर में तीन दिन से पाइपलाइन की लीकेज के चलते पानी बर्बाद हो रहा है। मोहल्ले के लोगों ने पाइप लाइन दुरूस्त कराने की मांग की है। नगर के मोहल्ला मुरली मनोहर से होकर निकली पाइप लाइन तीन दिन पूर्व लीकेज हो गई। पाइपलाइप लीकेज होने के चलते प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। इतना ही नहीं लीकेज पाइप लाइन का पानी सड़क पर फैलने से सड़क की हालत भी खराब हो रही है। साथ ही लोगों के घरों में भी दूषित पानी पहुंच रहा है। मोहल्ले के अनिल कुमार, विद्या सागर, जावेद आदि ने बताया कि तीन दिन पूर्व लीकेज हुई पाइप लाइन के चलते सड़क पर पानी फैल रहा है। प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। घरों में भी दूषित पानी पहुंच रहा है। तीन दिन होने के बाद भी जल संस्थान द्वारा अभी तक लीकेज पाइप लाइन को दुरूस्त नहीं कराया गया है। उन्होंने जल संस्थान के जेई से लीकेज पाइपलाइन को दुरूस्त कराने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button