
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। ज्वैलर्स को सोने की चीजें देकर दूसरी चीजें बनवानी थी। नौ साल से ज्वैलर्स सिर्फ आश्वासन दे रहा है चीजें नहीं दे रहा है। मांगने पर धमका रहा है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर उसकी चीजें वापस कराने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऐदलपुर निवासी रणजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी मां प्रमोद कुमारी ने वर्ष 2016 में बैठगंज फाटक के पास स्थित ज्वैलर्स पंकज को दो सोने की चूड़ी, दो सोने के कान के बाले दिए थे। जिनमें कान के बाले के बदले बाले ले लिए। बाकी दो सोने की चूड़ी को गलाकर उनका वजन दो तोला निकला। उसका उन्होंने मंगलसूत्र बनवाने के लिए कहा था। तो उन्होंने कुछ दिन में मंगलसूत्र बनाकर देने का वादा किया था। वह उनसे पूर्व परिचित था तो विश्वास में आकर सोना जमा कर दिया। लेकिन तब से अब तक उसे मंगलसूत्र नहीं मिला है। बताया कि जब वह मंगलसूत्र के लिए कहता था तो कोई न कोई बहाना बना देते थे। लेकिन अब उन्होंने मंगलसूत्र देने से साफ इंकार कर दिया है। साथ ही धमका रहे हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।