जालौन

एसडीएम ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों का किया दौरा दिए दिशा निर्देश

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। सोमवार को एसडीएम ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिससे बारिश के मौसम में यदि बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो तो कम से कम हानि हो।
बारिश के मौसम में यमुना नदी के किनारे स्थित गांव टिकरी मुस्तिकिल, भदेख, लोहई दिवारा आदि में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में प्रशासन बाढ़ संभावित क्षेत्रों में प्रबंधन के लिए जुट गया है। समय पूर्व व्यवस्थाएं दुरूस्त की जा रही हैं। ताकि यदि बाढ की स्थिति उत्पन्न होती है तो कम से कम हानि हो और लोगों को सुरक्षित रखा जा सके। एसडीएम राजेश सिंह ने तहसील क्षेत्र के ग्रार्म िटकरी मुस्तकिल, भदेख, लोहई दिवारा गांव का दौरा किया। उन्होंने बताया कि प्रशासन उनकी सुरक्षा की पूरी तैयारी कर रहा है। उन्होंने बताया कि बाढ़ की समस्या बरसाती नालों, पुलियों और निकासी नालों में होने वाली रूकावट अक्सर बाढ़ की स्थिति पैदा करती है। ऐसे में उन्होंने प्रधानों को निर्देश दिए कि क्षेत्र के सभी नालों, पुलियों आदि की सफाई करा दें। यदि वह अवरूद्ध हों तो उनको खुलवाएं, ताकि पानी के बहाव में अवरोध उतपन्न न हो। इसके अलावा उन्होंने गांव में सार्वजनिक स्थानों और सरकारी इमारतों को खुलवाकर उनकी साफ, सफाई कराने के निर्देश देकर कहा कि यदि कहीं कोई मरम्मत का कार्य हो उसे भी करा दें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि यदि बाढ़ की स्थिति पैदा हो घबराएं बिल्कुल नहीं प्रशासन उनके साथ है। उन्हें हर जरूरी मदद मुहैया कराई जाएगी। अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान दें।

Related Articles

Back to top button