अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई )। जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का मामला कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धंतौली में एक पक्ष से विजय कुमार एवं दूसरे पक्ष से राजेंद्र एवं मंगल सिंह के बीच जमीन को लेकर विवाद था। विवाद के चलते दोनों पक्षों के बीच बुधवार की सुबह गाली, गलौज हो रही थी। थोड़े समय बाद दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। गांव के लोगों के समझाने के बाद भी जब वह नहीं माने तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को कोतवाली ले आई। जहां उनके खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई।