अमित गुप्ता
कालपी जालौन अग्निपथ के मुद्दे को लेकर देश के कई हिस्सों में आंदोलन तथा हिंसा की घटनाओ को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा कालपी तथा उसरगांव रेलवे स्टेशनों मैं पुलिस तथा सुरक्षा कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है। कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत उसरगांव तथा कालपी रेलवे स्टेशन आते हैं। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देश पर दोनों स्टेशनों में पुलिस तथा सशस्त्र जवानों को तैनात किया गया है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने दोपहर को दोनों स्टेशनों में जाकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा जवानों को सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दियो। इसी प्रकार पुलिस ने जोल्हूपुर मोड़ तथा कालपी नगर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है। कालपी नगर में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।