जालौन

ग्राम पंचायतों को अतिक्रमण मुक्त होने के बाद मिलेंगे प्रमाण पत्र

जालौन(उरई)। सरकार सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान चला रही तथा लेखपालों से ग्राम पंचायत को अतिक्रमण मुक्त होने का प्रमाण पत्र देने को कह रही है। इसके बाद भी सरकारी विभाग है की आम रास्ते के अतिक्रमण को नहीं हटवा पा रहा है। चकरोड को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए किसान वर्षों से सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है। विकास खंड के ग्राम सालाबाद में गाटा संख्या 262 रकवा 0.849 हेक्टेयर आम चकरोड है जो सालाबाद को बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे से जोड़ता है। गांव को बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे से जोड़ने वाले इस चकरोड पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। गांव के मुख्य चकरोड को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सालाबाद निवासी वृद्ध नरेंद्रनाथ पुत्र बैजनाथ वर्षों से प्रयासरत हैं। वृद्ध बताते हैं कि वह बी डी ओ, एस डी एम, सी डी ओ व डी एम से भी शिकायत कर चुके हैं तथा चकरोड को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी कई बार शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद भी गांव का चकरोड अतिक्रमण मुक्त नहीं हो पाया है। शिकायत कर कर के वह थक चुके हैं अगर उनकी शिकायत का समाधान नहीं हुआ तथा चकरोड को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया तो अंतिम विकल्प के रूप में वह मुख्यमंत्री दरवार में जाकर इसकी शिकायत करेगें। सरकार आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए हर संभव प्रयास करेगें।

Related Articles

Back to top button