रामपुरा

भाकिसं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीओ पंचायत को सौंपा

रामपुरा (जालौन)। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को महामहिम राष्ट्रपति, राज्यपाल, कृषि मंत्री तथा प्रधानमंत्री को अपनी मांगों को लेकर एडीओ पंचायत भारत सिंह को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सक्सेना ने ज्ञापन देते हुए बताया कि किसानों को उनकी फसल का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जाये। वर्तमान में बीमा की क्षतिपूर्ति की नियमावली किसानों के हित मे नहीं हैं, किसानों के हित देखते हुए नियमावली में संशोधन किया जाये। किसानों को बीमा का पैसा बगैर विलम्ब किये भुगतान कराया जाये। माधौगढ़ क्षेत्र में गन्ना मील की स्थापना की जाये। अन्ना पशु, वनरोज, जंगली सुअर से किसानों की फसल को बचाते हुए 90 प्रतिशत अनुदान पर फेंसिंग की व्यवस्था की जाये। अन्ना मवेशियों की आश्रय की व्यवस्था की जाये। लघु सिंचाई विभाग द्वारा किसानों की माध्यम अथवा गहरी बोरिंग पर 15-20 वर्ष से जो अनुदान दिया जा रहा है वो वर्तमान की महंगाई देखते हुए ऊंट के मुंह मं जीरे के समान हैं। उसे बढ़ाया जाये। इस प्रकार की 16 मांगों का मांग पत्र राज्यपाल, जिलाधिकारी, कृषि केंद्रीय मंत्री, प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रपति तक पहुंचाने के लिए एडीओ पंचायत को ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के जनपद के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सक्सेना, विश्राम सिंह चैहान, आनंद द्विवेदी जिला मंत्री, साहब सिंह, सतेन्द्र सिंह राजावत, अरविंद भदौरिया, प्रदीप प्रधान टीहर, धर्मेंद्र कुमार आदि सहित दो दर्जन लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button