सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में वर्तमान में पेंशन में आधार कार्ड एवं मोबाईल नंबर सीडिंग का कार्य सम्पादित किया जा रहा है। जिसमें कतिपय वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों द्वारा आधार कार्ड सीडिंग करते समय पेंशन एवं आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग में भिन्नता होने के कारण आधार कार्ड सफलतापूर्वक लिंक नहीं हो सका एवं पेंशन सस्पेक्ट लॉक हो गयी थी। ऐसे समस्त लाभार्थियों को सादर सूचित किया जाता है कि अधोहस्ताक्षरी के लॉगिन पोर्टल पर संशोधन हेतु विकल्प उपलब्ध हो गया है। अतः समस्त लाभार्थी किसी भी कार्य दिवस में आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं मोबाईल नंबर लेकर अपना प्रमाणीकरण जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, उरई में करवा सकते हैं। शासन द्वारा उक्त योजना की धनराशि उन्ही लाभार्थियों के खाते में प्रेषित की जाएगी जिन्होंने अपनी पेंशन में आधार प्रमाणीकरण करवा लिया है।