जालौन

गांव में एकमात्र तालाब पर अतिक्रमण के चलते पानी न मिलने से पशु पक्षियों के हाल बेहाल

जालौन(उरई)। गांव के एकमात्र तालाब पर अतिक्रमण के चलते गर्मी के मौसम में पशु पक्षिओं को पानी के लिए परेशान होना पड़ा रहा है। ग्रामीण ने तालाब से अतिक्रमण हटवाने की मांग करते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा। एसडीएम ने लेखपाल को तालाब की पैमाइश कराकर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। तहसील क्षेत्र के ग्राम नवासी निवासी धीरज सिंह ने एसडीएम राजेश सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में एकमात्र तालाब स्थित है। जिसकी गाटा संख्या 210 है। उक्त तालाब से गर्मी से मौसम में जहां पशु पक्षिओं अपनी प्यास बुझाते हैं। वहीं, गांव के लोग तालाब का पानी अन्य कार्यों में भी उपयोग करते हैं। तालाब में पानी होने से गांव में जलस्तर भी सही बना रहता है। ग्रामीण ने बताया कि उक्त तालाब पर गांव के कुछ व्यक्तियों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। उन्होंने तालाब की जगह में पशुबाड़ा भूसाघर आदि बना रखे हैं। इतना ही नहीं तालाब की ओर पहुंचने वाले रास्ते पर भी अतिक्रमण है। जिसके चलते गांव के लोगों को तालाब पर पहुंचने में दिक्कत होती है। पशु पक्षी भी अतिक्रमण के चलते गर्मी के मौसम में बेहाल नजर आ रहे हैं। वह भी तालाब के पानी का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीण ने एसडीएम से तालाब की जगह को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। वहीं, एसडीएम ने तालाब की जगह की पैमाइश पर तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश लेखपाल को दिए हैं।

Related Articles

Back to top button