जालौन

जी सी ए अभिकर्ताओं ने तीन सुत्रीय माँग पत्र सौंप पुलिस उत्पीड़न रोकने की माँग उपजिलाधिकारी से –

 

बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन। अभिकर्ताओ के साथ पुलिस उत्पीडन रोके जाने तथा उरई कोतवाली मे दायर मामले की जल्द बिबेचना को समाप्त किये जाने की मांगको लेकर एक ज्ञापन जीसीए संघर्ष मोर्चा के दो दर्जन से अधिक अभिकर्ताओ ने उपजिलाधि कारी को सौपा।
जी सी ए संघर्ष मोर्चा कै दो दर्जन से अधिक अभिकर्ताओ ने तीन सूत्रीय एक ज्ञापन उपजिलाअधिकारी राजेश सिंह के मौके पर न मिलने पर तहसीलदार बलराम गुप्ता सौपते हुये बताया कि वह जीसीए मे अभिकर्ता थे।जो एजेंट के रुप मे पालिसी आरडी आदि का कार्य करते थे।जिसको 2018मे बंद करा दिया गया।तथा उसकी संपत्ति की नीलामी करा कर निवेशकों की धनराशि दिये जाने का कार्य प्रोसिस में।इतना ही नही इसको लेकर मामले कोर्ट मे बिचाराधीन भी है।लेकिन इसमे निवेशको द्वारा अभिकर्ताओ के खिलाफ कोतवाली मे शिकायत करने पर पुलिस द्वारा अभिकर्ताओ का तरह तरह का उत्पीडन किया जाता है।ओर पुलिस मुकदमा दर्ज कर हम अभिकर्ताओ के साथ उत्पीडन करती है।हम सब संगठन के लोग पुलिस उत्पीडन रोके जाने तथा कोतवाली मे वाद सं1259/17की जल्द बिबेचना समाप्त की जाये।इस मौके पर के एस राना,चंद्रभान कुशवाहा,जगबीर सिंह,लल्ला बेटा औरेखी,अमर सिंह,रामबाबू,पुष्पा देवी आदि दो दर्जन से अधिक अभिकर्ता मोजूद रहे।

Related Articles

Back to top button