कोंच(जालौन)। गौशालाओं में एकत्रित गौवंशों का पेट भरने के लिए भूसा की व्यवस्था किये जाने को लेकर शासन द्वारा भूसा दान यात्रा कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत ग्रामीणों से दान के रूप में सामर्थ अनुसार भूसा लिया जा रहा है।
गुरुवार को नदीगांव विकास खंड के ग्राम रूपपुरा में प्रधान व सचिव ने ग्रामीणों को जागरूक कर भूसा दान कार्यक्रम के बारे में बताया और इस कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए उन्होंने ग्रामीणों को प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि गौवंशों की सेवा करना पुण्य का कार्य है।इस दौरान ग्रामीण शिवकुमार, दीपक, सुनील, उदयभान, लल्लूराम, रमेश,गोविंद सिंह,अशोक, अतरसिंह, गोविंद नारायण आदि ने मिलकर 21 कुंतल भूसा दान किया।इस मौके पर प्रधान विनीता देवी,सचिव रामबिहारी, कोटेदार शिवकुमार,रिंकी देवी पंचायत सहायक,उदयभान सफाई कर्मी,आशा बहु सीमा देवी, राकेश कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।