0 कुँवरपुरा में रुद्रचंडी महायज्ञ, भागवतकथा, प्रवचन व रामलीला में सम्मिलित हुए विधायक
कोंच(जालौन)। कोंच विकास खंड के ग्राम कुँवरपुरा में स्थित खेरे वाली माता मुहम्मदा सरकार स्थल पर चल रहे 21 कुंडीय रुद्रचंडी महायज्ञ, श्रीमद्भागवत कथा,प्रवचन व रामलीला में सम्मिलित होने के लिए तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की भारी भीड़ उमड़ रही है।प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग यज्ञ स्थल पर पहुंचकर लोक कल्याण हेतु हवन कुंड में आहुति देकर भागवताचार्य हितेंद्र कृष्ण बृन्दावन धाम के मुखार बिंदु से श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कर रहे हैं, साथ ही प्रवचन सुनकर व रामलीला का मंचन देख कर धर्म कर्म का मंत्र आत्मसात कर रहे हैं।
रविवार की देर शाम क्षेत्रीय भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन भी यज्ञ में सम्मिलित हुए।विधायक ने रंगमंच पर विद्वतजनों द्वारा उच्चारित मंत्रोच्चार के बीच रामलीला का फीता काटकर शुभारंभ किया, तदुपरांत उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रामलीला मंचन मात्र नहीं है बलिक मनुष्य के जीवन को जीने का मूल आधार रामलीला है।उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, माता सीता के जीवन का अनुसरण कर हम सभी अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।इससे पूर्व आयोजन समिति से जुड़े लोगों ने विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस दौरान श्रीमद्भागवत कथा के पारीक्षत सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीराम-सुंदरी देवी सौंनकिया, भाजपा नेता सुनील शर्मा,यज्ञ के यजमान हरिओम अनीता शिवहरे,यज्ञ संचालक प्रह्लाद शास्त्री,ज्योतिर्विद संजय रावत शास्त्री राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षिणी सभा,रामजी रामायणी,अखिलेश्वरी देवी,प्रधान लौना पीपी पटेल,दशरथ भदेवरा, विकास पटेल धनौरा, सोनू पटेल बोहरा, राकेश धनौरा, रामलला पटेल, मिस्टर ऊमरी, लालजी चाँदनी, नरायन सिंह आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय- रामलीला का फीता काटकर शुभारंभ किया