कालपी

महादेव मंदिर की पैमाइश शुरू होते ही भाजपा नेता ने लगाए कई बड़े नेताओं को फोन

 

प्राचीन महादेव मन्दिर पर भाजपा नेता व दबंग शिक्षा माफियाओं ने किया कब्ज़ा

कालपी (जालौन) जब से योगी सरकार बनी है तभी से अतिक्रमण हटाओ अभियान की सरगमियां तेज है हर तरफ बाबा के बुलडोजर का इंतजार है ऐतिहासिक,पौराणिक,धार्मिक नगरी कालपी विश्व प्रसिद्धि प्राप्त है जहाँ अंग्रेजों और मुगलों की विरासतें पुरातत्व विभाग में आज भी दर्ज हैं। यहाँ के एक सैकड़ा से अधिक मन्दिर नगर वासियों की विशेष धार्मिक आस्था का प्रत्यक्ष प्रमाण प्रस्तुत करते हैं जिसको लेकर मुहल्ला सदर बाजार स्थित एक अति प्राचीन महादेव मन्दिर की परिक्रमा स्थल पर एक कपड़ा व्यवसाई व मोती चन्द्र बर्मा विद्या निकेतन शिक्षण संस्था द्वारा अतिक्रमण का मामला सामने आया जिसकी मुहल्लेवासियों ने बीते 1 सप्ताह पूर्व उपजिलाधिकारी कालपी अंकुर कौशिक को एक लिखित शिकायती पत्र सौंपते हुए मंदिर परिसर पर कुआं व परिक्रमा मार्ग को अतिक्रमणकारियों से मुक्त व निष्पक्ष जाँच की माँग की तथा उपजिलाधिकारी कालपी के आदेश पर नगर पालिका परिषद की संयुक्त टीम राजस्व विभाग से तेजतर्रार सदर लेखपाल जयवीर सिंह व नजूल लिपिक शिशुपाल यादव उर्फ पप्पी ने मुहल्लेवासियों तथा शिकायतकर्ताओं की उपस्थिति में मामूली कहासुनी के साथ नक्से के आधार पर मौके पर पहुँच पैमाइस की तथा जाँच रिपोर्ट को जल्द ही सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने की बात कही जिससे विवाद की स्थिति ख़त्म होगी। साथ ही वहाँ मौजूद बुजुर्ग मुहल्लेवासियों ने बताया कि ये बहुत ही प्राचीन और सिद्ध मन्दिर है और इस मन्दिर परिसर में एक प्राचीन कुआँ है जिसके परिक्रमा परिसर पर भाजपा के कद्दावर नेता जय खत्री सत्ता की हनक में समीप स्थित विद्यालय की प्रबंध समिति के द्वारा गलत मंसूबों के चलते अवैध अतिक्रमण कर लिया गया तथा मंदिर परिसर के परिक्रमा मार्ग पर शौचालय व अवैध टीन सेट डालकर हिन्दू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाई जा रही है तथा कुएँ को भी घेर लिया गया है, कुएं की परिक्रमा स्थल के एक कॉर्नर पर जनरेटर रूम, कार्यालय तथा दूसरे कॉर्नर पर शौचालय व स्टोर रूम का अवैध निर्माण कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये दबंग भाजपा नेता शिक्षा के नाम पर कई स्थानों पर अवैध कब्जों के लिये मशहूर हैं कई जगह ये कब्जे करने में सफल हो गये जिससे इनके हौंसले बुलंद हो गये हैं और इस तरह के इनके कब्जे लगातार जारी हैं साथ ही गुप्त सूत्रों ने बताया कि जिस स्थान पर विद्यालय बना हुआ है उस स्थान पर कभी ब्राम्हण धर्मशाला हुआ करती थी जिसके साक्ष्य मिटाकर दबंगों ने कब्ज़ा कर लिया है जबकि वो धर्मशाला आज भी साक्ष्य स्वरुप नक़्शे में दर्ज है। विद्यालय वैध है या अवैध ये एक अलग विषय है किन्तु इस मदिर की परिक्रमा स्थल को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाय जिससे इस मन्दिर से लोगों की आस्था बरकरार रहे और मन्दिर का जीर्णोद्धार हो सके। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा कद्दावर नेता जय खत्री,दीपक धवन, लखन लाल द्विवेदी,अमित अग्रवाल,नरेश द्विवेदी, सभासद भानु प्रताप उर्फ श्याम यादव, कपिल दिक्षित,अनिल पुरवार,मेवालाल साहू, सुरेंद्र राठौर, सुनील द्विवेदी,योगेश द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button