उरई

जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड व अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय का किया औचक निरीक्षण

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज सुबह अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड व अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका को देखा गया जिसमें 5 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित कर्मचारी सरजुल हसन, नितिन मिश्रा, नीरज कुमार, पंकज, राहुल कुमार का जिलाधिकारी ने नो वर्क नो पे के आधार पर 1 दिन का वेतन रोकने के साथ-साथ कारण बताओ नोटिस 2 दिन के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में फाइलों का रख रखाव वह साफ सफाई ना होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि फाइलों का बेहतर रखरखाव व साफ-सफाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार समस्त कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित हो। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सुबह 10ः00 से 12ः00 बजे तक कार्यालय में आमजन की समस्याएं सुनेंगे समस्याओं का निराकरण हेतु मौके पर जाकर गुणवत्ता परक करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी व कर्मचारियों का पदनाम मोबाइल नंबर कार्यालय के बाहर चस्पा करें। किसी भी शिकायतकर्ता द्वारा फोन किया जाए तो तत्काल फोन उठाकर उनकी समस्या का समाधान करें।
फोटो परिचय- निरीक्षण करती डीएम

Related Articles

Back to top button