जालौन

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सभी सदस्य अपने दायित्यों का जिम्मेदारी से करें निर्वहन

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सभी सदस्य अपने पद एवं दायित्यों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें। यदि किसी अधिवक्ता को कोई समस्या आती है तो उसका निराकरण कराऐं। जूनियर अधिवक्ता कानून का पूरा ज्ञान लेने की कोशिश करें। अधिवक्ता मानवीय दृष्टिकोणता को अपना कर वादकारियों के हित को सर्वोपरि रखें। उक्त उद्गार स्थानीय गेस्ट हाउस में बुंदेलखंड एडवोकेट बार एशोसिएशन मुंसिफ कोर्ट के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिविल जज (जूडि) ने उपस्थित अधिवक्ताओं के समक्ष व्यक्त किए।

बुंदेलखंड एडवोकेट बार ऐशोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय गेस्ट हाउस में में अधिवक्ता एपी सिंह निरंजन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिविल जज (जूडि) अर्नब राज चक्रवर्ती व अपर सिविल जज (जूडि) सुश्री नेहा राजन द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सभी सदस्य अपने पद एवं दायित्यों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें। यदि किसी अधिवक्ता को कोई समस्या आती है तो उसका निराकरण कराऐं। जूनियर अधिवक्ता कानून का पूरा ज्ञान लेने की कोशिश करें। इतना ही नहीं वादकारी का हित सर्वोपरि मानकर अपने वादी के मुकदमे की पूरी तैयारी कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश हों। ताकि वह अपना पक्ष मजबूती से उनके सामने रख सकें। अधिवक्ता मानवीय दृष्टिकोणता को अपना कर वादकारियों के हित को सर्वोपरि रखें। जूनियर अधिवक्ताओं को किसी मामले को लेकर कोई समस्या आती है, तो वह अपने सीनियर अधिवक्ताओं से सलाह ले सकते हैं, जिससे ज्ञान की बढ़ोत्तरी होती है। अपर सिविल जज जूडि सुश्री नेहा राजन ने कहा कि बार एवं बैंच की कड़ी अधिवक्ताओं के साथ-साथ वादी को भी न्याय दिलाने का कार्य करती हैं। अधिवक्ता व जज का आपसी तालमेल वादकारियों को सही न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाता है। एशोसिएशन का गठन अधिवक्ताओं को न्याय दिलाने तथा संगठन को मजबूत करने के लिए होता है, जिससे वह अपनी लड़ाई लड़ सके। लेकिन अधिवक्ताओं को यह भी याद रखना चाहिए की कानून के अंतर्गत ही अपने अधिकारी का विरोध करें। मुख्य अतिथि अर्नव राज चक्रवर्ती सिविल जज जू डि ने कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितवार सिंह राठौड़, महासचिव अमित कुमार श्रीवास्तव को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। जबकि अपर सिविल जज नेहा राजन ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीशचंद्र दुबे, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल, संयुक्त सचिव उमर सिद्दीकी, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद कुमार पाल व दीपेश सेंगर एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार पटसारिया व देवेश मिश्रा को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता संतोष यादव ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश चंद्र त्रिपाठी, अजीज अहमद, उमेश दीक्षित, अशरफ अली, राजेश सक्सेना, अंबिका शरण निरंजन, दीपक श्रीवास्तव पवन अग्रवाल, राजेन्द्र श्रीवास्तव, प्रदीप सक्सेना आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय- शपथ ग्रहण करते अधिवक्ता

Related Articles

Back to top button