कोंच

दहेज प्रताड़ना के आरोप में दर्ज हुआ मुकदमा

कोंच(जालौन)। एक नव विवाहिता ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न करने पर उसका उत्पीड़न किये जाने का आरोप लगाते हुए गत रोज पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की थी।वहीं पुलिस ने शनिवार को कुल 5 लोगों के खिलाफ दफा 498ए,323,504,506,34 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
विदित हो कि नगर के मुहल्ला नया पटेल नगर निवासी टीकसराम की विवाहित पुत्री पूनम ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया था कि उसकी शादी अक्टूबर 2021 में रायबरेली के ग्राम तमोली पुरवा निवासी राहुल पुत्र मठल्लू के साथ हुई थी।शादी में पिता ने दान दहेज का सामान सहित नगद 1 लाख रुपये दिये थे लेकिन अतिरिक दहेज के रूप में 2 लाख रुपये नगद लाने हेतु पति समेत अन्य ससुरालीजन शादी के बाद से ही तरह तरह से उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।पीड़ित पूनम ने शिकायती पत्र में बताया था कि विदा होने पर वह अपने मायके आ गयी थी लेकिन ससुरालीजन अब उसे नहीं बुला रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि 2 लाख रुपये लेकर ही ससुराल आना वरना मायके में ही रहना।ससुराल में पति ने धोखे से उसका अश्लील वीडियो बना लिया जिसे वह वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहा है।पूनम ने बताया था कि अभी उसे जानकारी मिली कि उसका पति दूसरी शादी करने की नीयत से बाराबंकी जनपद की एक युवती को अपने साथ भगा कर ले गया है जबकि वह अपने पति से दो माह की गर्भवती है।पुलिस ने पीड़िता पूनम के पति व ससुर समेत सास अरुणा, जेठ अखिलेश, नंदोऊ भाली के खिलाफ उपरोक्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button