अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। हनुमान जयंती पर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम लहचूरा में तीन दिवसीय मेला का आयोजन 16 से 18 अप्रैल तक किया जाएगा। जिसमें रात्रि जागरण में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेला समिति के अध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि पिछले दो-तीन वर्षों से कोरोना संकटकाल के चलते गांव में लगने वाले हनुमान जयंती मेले का आयोजन नहीं हो पा रहा था। लेकिन इस बार हनुमान जयंती के मौके पर मेले का आयोजन पूर्व की भांति किया जाएगा। साथ ही पूर्व में 2 दिवसीय मेले के आयोजन का समय भी बढ़ाकर 3 दिवसीय किया जा रहा है। साथ ही रात के समय विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।