0 रामस्वरूप रावत कॉलिज में विधायक व विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
कोंच(जालौन)। शिक्षा के बगैर समाज में किसी भी स्तर पर आगे नहीं बढ़ा जा सकता है।शिक्षा ही जीवन जीने की मूल आधारशिला है, उक्त बात विधायक मूलचंद्र निरंजन ने छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए कही।
नगर में एट रोड पर संचालित पं रामस्वरूप रावत मेमोरियल इंटर कॉलिज में प्राइमरी व जूनियर सहित कक्षा 9 व 11 की वार्षिक गृह परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थियों का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मंगलवार को प्रबंधसमिति अध्यक्ष लल्लूराम मिश्र की अध्यक्षता व कोंच माधोगढ़ क्षेत्र के भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन के मुख्य आतिथ्य में किया गया।कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानी परिषद के जिलाध्यक्ष चै बृजेन्द्र मयंक, समाजसेवी इं राजीव रेजा, वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील शर्मा, ज्योतिर्विद संजय रावत,विहिप नेता विनोद पाठक आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।सर्वप्रथम विधायक ने उच्चारित वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां शारदे की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन किया, तदुपरांत छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।कॉलिज के शिक्षकों व कर्मचारियों ने विधायक समेत सभी मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं, अभिभावकों व गणमान्य नागरिकों के बीच अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के बगैर समाज में किसी भी स्तर पर आगे नहीं बढ़ा जा सकता है।शिक्षा ही जीवन जीने की मूल आधारशिला है।उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं का पूर्ण मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करना ही एकमात्र ध्येय होना चाहिए और शिक्षकों को भी सर्वोत्तम शिक्षा देकर अपने कर्तव्यों का ईमानदार से निर्वहन करना चाहिए।उन्होंने कहा कि अनुशासन के साथ शैक्षणिक शिक्षा सहित व्यवहारिक व सामाजिक शिक्षा रामस्वरूप रावत कॉलिज द्वारा छात्र छात्राओं को दी जा रही है जो निश्चित रूप से सराहनीय व प्रशंसनीय है।अन्य अतिथियों ने भी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया।कार्यक्रम के अंत में कॉलिज के संस्थापक व हरदोई इंटर कॉलिज के शिक्षक विजय रावत ने विधायक के रूप में दुबारा निर्वाचित होने पर मूलचंद्र निरंजन को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।संचालन वरुण पाठक ने किया।इस दौरानप्रह्लाद कौशल, दिनेश सोनी, शैलेन्द्र सर्राफ, अनुज पाटकार, अमरेंद्र दुवे, नरेंद्र द्विवेदी लल्लन भेंड़, मो वसीम सिद्दीकी, विशम्भर चाँदनी, रितिक खरे, दिनेश अग्रवाल, प्रधानाचार्य बृजेन्द्र झां, सचिन, प्रमेन्द्र, विवेक, साहब सिंह, प्रमोद, सर्वेश, मोहनपाल, सुमन, मनीषा, प्रतीक्षा, पुनीत निरंजन आदि उपस्थित रहे।
ये हुए पुरस्कृत।
कक्षा षष्ठ में योगेश कुशवाहा, संस्कार शुक्ला, स्नेहा सिंह, कक्षा सप्तम में आर्यन पिपरईया, हर्ष पटेल, कन्हैया विश्वकर्मा, कक्षा अष्टम में निखिल वर्मा, अभिनव शिवहरे, निखिल पटेल, कक्षा नवम में शिवम व्यास, अनय तिवारी, अभय कुशवाहा, कक्षा एकादश में सुमित यादव,राज गुप्ता, मनीष कुमार, शिकाफा को वार्षिक गृह परीक्षा में क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान लाने पर विधायक ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।