
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। जमीयत उलमा हिंद का चुनाव कार्यक्रम हिरदेशाह स्थित एक स्कूल में आयोजित हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से मौलाना सुल्तान अहमद को जिलाध्यक्ष के पद पर चुना गया। इस दौरान जमीयत उलमा हिंद के कार्यों की भी जानकारी दी गई।
जमीयत उलमा हिंद का चुनाव कार्यक्रम स्थानीय एक विद्यालय में जमीयत उलमा हिंद के बस्ती जोन के जनरल सेक्रेटी मुफ्ती जफर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। चुनाव कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि जमीयत उलमा का मुल्क की सियायत से कोई ताल्लुक नहीं है। यह संगठन मुल्क की तरक्की के लिए काम करता है। लोगों की भलाई से अच्छा कोई काम नहीं है और यही काम संगठन करता है। पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने भी भलाई के लिए कहा है। अच्छा यही है कि आपका कोई भी पड़ोसी भूखा न सो पाए। भलाई के काम में अड़चनें भी आती हैं। कोई कुछ भी कहे आप भलाई के कामों में लगे रहें लोगों की जुबान अपने आप बंद हो जाएगी। दूसरों के साथ हमेशा रहमदिली और हमदर्दी से पेश आएं। जी जान से बढ़कर मुल्क की खिदमत करें और हिफाजत करें। यही काम आप जमीयत उलमा हिंद के साथ जुड़कर भी कर सकते हैं। मौलाना सुल्तान अहमद ने बताया कि जमीअत आपातकालीन परिस्थितियों और सामाजिक समस्याओं में हमेशा पहल करती है और मानवता के सेवा में अग्रणी भूमिका निभाती है। इस दौरान आयोजित चुनाव कार्यक्रम में सर्वसम्मति से मौलाना सुल्तान अहमद को जिलाध्यक्ष चुना गया। मौलाना जावेद कोंच, हाफिज खालिद उरई और कारी उजैर अहमद व अयूब अंसारी उरई को उपाध्यक्ष चुना गया। जनरल सेक्रेटी के पद पर मौलाना उवैश अहमद व खजांची हाजी नसीम को चुना गया। अंत में मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ कराई गई। कार्यकम का संचालन मौलना सुल्तान अहमद ने किया। इस मौके पर स्वाल मोहम्मद, हाजी छिद्दी राईन, हाफिज शफाअत उल्ला, हाजी रियाज, सुलेमान राईन, हमीद, हाफिज कलीमुल्ला, सुहेल अहमद, अब्दुल कादिर, हाफिज मुजाहिद आदि मौजूद रहे।


