0 डा. गरिमा सिंह की अपर निदेशक स्वास्थ्य ने की सराहना
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य झांसी मंडल, झांसी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में व्यवस्थाएं चाक चैबंद मिलीं। अस्पताल में सीजेरियन डिलीवरी शुरू होने पर उन्होंने डॉ. गरिमा सिंह की प्रशंसा की।
अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य झांसी मंडल झांसी डॉ. अल्पना बरतारिया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सीएचसी प्रभारी डॉ. केडी गुप्ता मौजूद मिले। डॉ. मनीष राजपूत का ओपीडी रजिस्टर चेक करने पर 22 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया हुआ मिला। वार्ड के निरीक्षण में सीजेरियन डिलीवरी की हुई दो महिलाओं से मिलीं। जिसमें रीता पत्नी पंकज निवासी कोंच एवं रानी पत्नी खुर्शीद निवासी जालौन ने पूछतांछ में बताया कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। संपूर्ण देखभाल हो रही है। सीएचसी में सीजेरियन डिलीवरी शुरू कराने पर उन्होंने महिला सर्जन डॉ. गरिमा सिंह की प्रशंसा की। उन्होंने महिलाओं को बच्चों की किट एवं फल का वितरण किया। जिसे पाकर महिलाएं खुश नजर आईं। जननी सुरक्षा वार्ड के निरीक्षण में प्रसव उपरांत हरदेवी, सीमाा, सुशीला व वर्षा वार्ड में भर्ती पाई गई। जिनसे भोजन आदि के बारे में पूछा गया। लेवर रूम में स्टॉफ नर्स दिव्यम मौजूद मिली। वहीं, अस्पताल में डेंटल चिकित्सक डॉ. रेशू की तैनाती है लेकिन अस्पताल में डेंटल चेयर उपलब्ध नहीं है। जिससे मरीजों को परेशानी होती है। ऐसे में उन्होंने सीएचसी प्रभारी डॉ. केडी गुप्ता को निर्देश दिए कि डेंटल चेयर उपलब्ध कराए जाने के लिए सीएमओ को पत्र लिखें। जिसमें डेंटल चेयर क्रय कर अस्पताल में उपलब्ध कराई जाए। इस मौके पर डॉ. मनीष राजपूत, डॉ. रेशू मिश्रा, डॉ. राजीव, डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. पीएन शर्मा, अवधेश राजपूत आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
प्रसूता महिला को बच्चों की किट व फल देती डा. अल्पना बरतारिया।