अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। प्यासी धरती करे पुकार, वृक्ष लगाओ द्वार-द्वार, उक्त नारे के साथ सेठ वीरेंद्र कुमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनएसएस शिविर में शिविरार्थियों द्वारा पर्यावरण बचाओ रैली निकाली गई। रैली में लोगों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
नगर के सेठ वीरेंद्र कुमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिन पर्यावरण बचाओ रैली निकाली गई। नील कंठेश्वर महादेव मंदिर से निकली पर्यावरण बचाओ रैली नगर के मोहल्ला चिमनदुबे, तोपखाना, मुरलीमनोहर, पुरानी हाट, दलालनपुरा होकर पुनः मंदिर परिसर पर पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में छात्र वृक्ष धरा के आभूषण करते दूर प्रदूषण, प्यासी धरती करे पुकार, वृक्ष लगाओ द्वार-द्वार, वृक्षों की जब करोगे रक्षा तभी बनेगा जीवन अच्छा आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित पालिकाध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता ने कहा कि दुनियां में पर्यावरण संरक्षण की सबसे अधिक आवश्यकता है। प्राकृतिक संसाधनों का इतना अधिक दोहन कर लिया गया है कि आने वाली पीढ़ियों के लिए संकट उत्पन्न होने के आसार हैं। कहा जाता है कि यदि तीसरा विश्व युद्ध होता है तो उसका कारण जल की समस्या ही होगा। डॉ. अवनीश दीक्षित ने कहा कि वातावरण में ऑक्सीजन की जगह कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा बढ़ती जा रही है। ऐसे में पर्यावरण को वृक्ष लगाकर ही संतुलित किया जा सकता है। रैली के दौरान छात्र, छात्राओं ने लोगों से वृक्ष लगाने की अपील की। इस मौके पर राघवेंद्र पटेल, गोपालजी खेमरिया, वीरेंद्र नायक, शैलेंद्र, प्रगति चैहान, नम्रता श्रीवास्तव, मनीष याज्ञिक, नैंसी गुप्ता, मुस्कान, रक्षा, प्रीति आदि मौजूद रहे।