जालौन

गैस सिलेंडर से खाना बनाते लगी आग, लाखों का सामान हुआ खाक

0 मोहल्लेवासियों की मदद से बुझायी मकान में लगी आग
0 सूचना देने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची दमकल गाड़ी

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। खाना बनाते समय सिलिंडर में लगी आग से घर गृहस्थी का लगभग 3 लाख रुपये का सामान जलकर राख हुआ। सूचना के बाद भी मौके पर दमकल गाड़ी नहीं पहुंची। मोहल्ले वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
नगर के मोहल्ला कछोरन निवासी हफीज शाह की बेटी नाजिया शाम को करीब 6 बजे घर में खाना बना रही थी। खाना बनाते समय सिलिंडर में गैस का रिसाव होने लगा और अचानक सिलिंडर में आग लग गई। सिलिंडर में आग लगते ही नाजिया ने तत्काल अपनी मां सोनी को बुलाया। उन्होंने आकर सिलिंडर पर बोरा डाल दिया। लेकिन आग इतनी अधिक थी कि बोरा भी जल गया और आग बढ़ती गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। आग ने घर गृहस्थी के सामान को अपनी चपेट में ले लिया। घर में लगी आग को देखकर हफीज के बेटे ने परिवार के सभी सदस्यों को घर के बाहर निकाला। लेकिन उसकी एक वर्षीय पुत्री रोजी घर के अंदर ही रह गई। बाहर आकर जब रोजी नहीं दिखी तो मां रोशनी बिलखने लगी। तब मोहल्ले के लोग किसी तरह घर के अंदर पहुंचे और रोजी को सकुशल बाहर निकाल लिया। सिलिंडर में गैस कम होने की वजह से कुछ देर बाद सिलिंडर की आग तो बुझ गई। जिसके चलते कोई गंभीर हादसा होने से बच गया। उधर, आग लगने की सूचना मोहल्ले के लोगों ने तत्काल दमकल को दी। लेकिन डेढ़ घंटे बाद भी दमकल गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। तब मोहल्ले के लोगों ने बाल्टी और सबमर्सिबल पंप के सहारे आग पर काबू पाया। लगभग डेढ़ घंटे लगी आग में दानिश की शादी में मिला उपहार स्वरूप मिला टीवी, फ्रिज, कूलर आदि सामान के साथ ही घर में रखे कपड़े, अनाज आदि जलकर राख हो गए। गृहस्वामी हफीज शाह ने बताया कि आग लगने से करीब 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बताया कि यदि दमकल समय पर मौके पर पहुंच जाती तो नुकसान कम हो सकता था।
फोटो परिचय—
मकान में लगी आग से उठता धुुंआ।

Related Articles

Back to top button