कोंच(जालौन)। गत रोज कोतवाली की भेंड़ चैकी में घुसकर हमला कर पुलिस कर्मी के साथ मारपीट किये जाने व पुलिस कर्मी का मोबाइल फोन तोड़ देने की घटना में शामिल नामजद आरोपियों में से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही के नेतृत्व में दरोगा विनय साहू, सिपाही आशीष तिवारी व विकास यादव ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को आरोपी रामू पटेल पुत्र स्व घनश्याम दास निवासी ग्राम भेंड़ को शनिवार को पंचानन चैराहे से जाने वाले तीतरा मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने रामू को जेल भेज दिया है।विदित हो कि कोतवाली की भेंड़ गांव में स्थित पुलिस चैकी में बीते मंगलवार की रात करीब साढे 9 बजे चैकी प्रभारीध्दरोगा विनय कुमार साहू और एक सिपाही मौजूद थे। इसी बीच करीब दर्जन भर लोगों ने चैकी पर हमला बोल दिया था और चैकी के अंदर घुसकर सिपाही ओमकार के साथ जमकर मारपीट की थी।यहां तक हमलावरों ने दरोगा के साथ भी मजाहमत की थी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग गए थे। जाते जाते वह सिपाही का मोबाइल भी तोड़ गए थे। उक्त घटना को लेकर सिपाही ओमकार की तहरीर पर रामू निवासी भेंड़, मनु निवासी उदोतपुरा, पंकज निवासी देवरी तथा रामजी निवासी धनौरा सहित चार पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 332, 353, 323, 504, 506, 427 व 3(1)द, 3(1)घ एससी, एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई थी।
फोटो परिचय—
पुलिस चैकी पर हमले का आरोपी पुलिस गिरफ्त में।