जालौन

सुनसान मकान में आग लगने से नकदी सहित सामान हुआ खाक

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। सुनसान मकान में अचानक आग लग गयी। आग लगने के कारण घर में रखी डेढ़ लाख की नकदी व घर गृहस्थी के सामान के साथ अनाज समेत लगभग 4 लाख का सामान जल कर राख हो गया। मकान मालिक की शिकायत पर लेखपाल ने मौके पर जांच की तथा अपनी रिपोर्ट एसडीएम को दे दी।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदोई राजा निवासी कोमल सिंह पुत्र बलवान सिंह अपने परिवार के साथ खेत में चल रही फसल की कटाई करने गये थे। घर में ताला पड़ा था। सुबह करीब 11 बजे अचानक घर से घुंआ उठने लगा। घर से निकल रहे धुआं को देखकर ग्रामीणों ने घर में आग लगने की सूचना मोबाइल से गृहस्वामी को दी। गृहस्वामी के आने के बाद ग्रामीणाों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया गया।आग की भयावकता के कारण आग पर काबू पाने पर मशक्कत करनी पड़ी। दमकल व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखे डेढ़ लाख रुपए नकद, फ्रिज, टी वी, कूलर, अनाज के साथ घर में रखा घर गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया। गृहस्वामी ने घर में लगी आग की सूचना उपजिलाधिकारी को दी। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर लेखपाल ने मौके पर पर पहुंच आग लगने से हुए नुकसान की जांच की तथा अपनी रिपोर्ट एस डी एम को दे दी।
फोटो परिचय—-
आग से जला मकान दिखाता पीड़ित।

Related Articles

Back to top button