अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। घरेलू मामले को लेकर देवर ने भाभी के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी मोनूलता पत्नी अजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका देवर घरेलू मामलों को लेकर अक्सर उलझता रहता है। लेकिन पारिवारिक मामला होने के चलते वह कुछ कहती नहीं है। शुक्रवार की रात जब वह घर के काम कर रही थी। तभी देवर छोटेसाब वहां आए और उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। पीड़िता ने पुलिस से देवर के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।