0 पुलिस ने आरोपी जवान का स्वास्थ्य परीक्षण करा की शांतिभंग कार्रवाई
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। सीआरपीएफ के जवान ने शराब के नशे में कोतवाली पहुंचकर लगभग आधा घंटे तक जमकर हंगामा काटा। समझाने के बाद भी शांत न होने पर पुलिस ने आरोपी जवान का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर शांतिभंग की कार्रवाई की।
उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इटवां निवासी कुंवर सिंह अरूणाचल प्रदेश में सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर तैनात हैं। अभी वह छुट्टी में अपने घर आए थे और अपने रिश्तेदार के निधन पर काशीपुरा गांव गए थे। सोमवार की सुबह गांव में रिश्तेदारों के बीच झगड़ा होने पर कोतवाली पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई थी। जिस पर वह शराब के नशे में कोतवाली पहुंच गए और वहां हंगामा मचाने लगे। शराब के नशे में धुत्त जवान ने कोतवाली परिसर में जमकर गाली, गलौज की। कोतवाली पुलिस ने लगभग आधा घंटे तक उन्हें समझाने का प्रयास किया। इसके बाद भी जब वह नहीं माने और गाली, गलौज करते रहे तो पुलिस ने उन्हें पकड़कर कोतवाली में बैठा लिया। पुलिस अभिरक्षा में उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ले जाया गया। पुलिस ने स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद सीआरपीएफ जवान के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। इस संदर्भ में कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ जवान को काफी समझाने का प्रयास किया गया। इसके बाद भी वह शांत नहीं हुए। बताया कि सीआरपीएफ जवान की इस हरकत को लेकर उनके उच्चाधिकारियों को भी रिपोर्ट भेजी जा रही है।
फोटो परिचय—
नशे की हालत में कोतवाली में हंगामा करता सीआरपीएफ जवान।