0 प्रदर्शनी मैदान से बाइक ले उड़े चोर
कोंच(जालौन)। स्थानीय एसआरपी इंटर कॉलिज के मैदान में लगी प्रदर्शनी देखने गये युवक की बाइक चोरी हुई।
मुहल्ला तिलक नगर निवासी लोकेंद्र पुत्र रमेश ने सोमवार की शाम पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि रविवार की रात लगभग 10 बजे उसका पुत्र चंद्रदीप प्रदर्शनी देखने एसआरपी इंटर कॉलिज गमैदान गया हुआ था। उसने अपनी बाइक एचएफ डीलक्स नंबर यूपी 92 डब्ल्यू 5189 लॉक करके खड़ी कर दी और प्रदर्शनी देखने अंदर चला गया। जब वह वापिस लौट कर आया तो उसकी बाइक मौके से नदारत थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली। लोकेंद्र ने पुलिस से घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर बाइक बरामद कराने की मांग की है।