जालौन(उरई)। रंजिश के चलते विपक्षियों ने घर में घुसकर परिवार के सदस्यों की पिटाई कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहजादपुरा निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि बीती 13 अक्टूबर को गांव के ही राघवेंद्र के साथ उनके बेटे अवनीश का विवाद हो गया। उस दौरान दोनों के बीच सुलह हो गई थी। लेकिन इससे राघवेंद्र रंजिश मान बैठे। अगले दिन 14 अक्टूबर को रात करीब साढ़े सात बजे राघवेंद्र अपने साथी मानवेंद्र, देवेंद्र व सुमित के साथ लाठी, डंडे लेकर जबरन घर में घुस आए और घर में मौजूद परिवार के सदस्यों के साथ गाली, गलौज करने लगे। जब उन्होंने रोकने की कोशिश तो बीते विवाद को लेकर धमकाने लगे और हाथापाई शुरू कर दी। जब भाई अरविंद व बेटी शालू बचाने आई तो सभी ने लाठी, डंडों से पिटाई शुरू कर दी। जिसमें सभी को चोटें आई हैं। शोरगुल सुनकर जब आसपास के लोग दौड़कर आए तो उपरोक्त सभी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले को लेकर कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।



