
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में जालौन बालिका इंटर कॉलेज में प्रयागराज निवासी एक युवक को दो अलग-अलग नामों से परीक्षा देने के आरोप पकड़ा गया। स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।
जनपद प्रयागराज के पंडिला फाफामऊ क्षेत्र के थरवई कुमरेयान निवासी अजीत पटेल रविवार को जालौन बालिका इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में दूसरी पाली में परीक्षा देने पहुंचा था। डीएम राजेश पांडेय व एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार के निरीक्षण के युवक संदिग्ध दिखा तो उसकी जांच कराई गई। जांच में पता चला कि अजीत पटेल ने 23 जून 2023 को आयोजित ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) की परीक्षा में आनन्द कुमार नाम से भाग लिया था। उसने यह परीक्षा कानपुर नगर के प्रकाश विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज (केन्द्र संख्या 41313) में अनुक्रमांक 00373106 से दी थी। रविवार को वह पुनः पीईटी परीक्षा में शामिल हुआ, लेकिन इस बार उसने अलग पहचान का सहारा लिया। नाम और पहचान बदलकर परीक्षा देने की यह हरकत अधिकारियों की नजर में आ गई। अधिकारियों ने आरोपी युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। स्टैटिक मजिस्ट्रेट धीरज सचान की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है। कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि अरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।



