सपा कार्यकर्ताओं ने विद्यालयों के समायोजन के खिलाफ बच्चों एवं अभिवाभकों से मिलकर किया विरोध प्रदर्शन

बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर के आवाहन पर ब्लॉक जालौन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ग्राम कुदरा-कुदारी, तांबा, शेरपुरा, लहरउवा, अंबरगढ़, क्यामदी, गुपलापुर, मऊ खुर्द, हरक्का, गड़ेरना, पजूना, गोकुलपुरा, शेखपुर खुर्द, दहगुवां एवं पनहरा में जाकर प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालयों के समायोजन के खिलाफ बच्चों एवं अभिवाभकों से मिलकर जनसंपर्क एवं विरोध प्रदर्शन किया। नगर अध्यक्ष गौरीश द्विवेदी ने कहा कि विद्यालयों के विलय के निर्णय से अभिवाभकों एवं ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है। सरकार का यह निर्णय गरीबों को शिक्षा से वंचित करना है। शिक्षा सभी बच्चों का अधिकार है, जिसे प्रदेश सरकार समाप्त कर करना चाहती है। एक ओर सरकार शराब के ठेके हर गांव में खोल रही है, लेकिन विद्यालयों को बंद कर रही है। इससे सरकार की मंशा स्पष्ट नजर आ रही है कि यह सरकार गरीबों के खिलाफ कार्य कर रही है। उन्हें अशिक्षित रखने की योजना बनाई जा रही है। इस मौके पर दीपू त्रिपाठी, कृपाल सिंह गुर्जर, थोपन यादव, राघवेंद्र सिंह गुर्जर, संतोष वर्मा, संतराम कुशवाहा, लालजी कुशवाहा, नरसिंह यादव, चौधरी विक्रांत यादव, शानू राइन, इमरान अंसारी आदि मौजूद रहे।



