कालपी

महादेव मंदिर में खेली गयी फूलों व गुलाल की होली

0 ठंडाई के साथ डीजे की धुन पर थिरके भक्त
0 होली पर्व को लेकर हर जगह दिखा उत्साह

कालपी (जालौन)। नगर में स्थित महादेव मंदिर में फूलों व गुलाल की होली का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा फूलों व गुलाल की होली खेली गयी व धार्मिक गीतों पर नृत्य होगा। कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु मौजूद रहे।
कालपी नगर के मोहल्ला मिर्जामंडी में स्थित महादेव मंदिर में रविवार को फूलों की होली का आयोजन किया गया। रविवार को महादेव मंदिर प्रांगड़ में मौजूद भक्तों ने एक दूसरे पर फूल उड़ेलकर व गुलाल डालकर होली मनायी। वहीं ठंडाई वितरण किया गया, जिसके बाद डीजे की धुन के साथ धार्मिक गीतों पर नृत्य का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में भारी तादाद में भक्तगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन मोहल्लेवासी अमित अग्रवाल, कपिल दीक्षित, पिंटू द्विवेदी, प्रदीप द्विवेदी, अंकित अग्रवाल, सुनील रायकवार, अक्षय द्विवेदी, राकेश पुरवार दादा, हर्षित पुरवार, सन्तोष पुरवार, गोपाल जी, हर्ष पुरवार, सक्षम, राहुल, शिवम, भूरे, वैभव, सचिन, अनुराग, पवन, आदर्श, विशाल, देवू, तरवर आदि के द्वारा कराया गया।
फोटो परिचय—
होली खेलते युवा।

Related Articles

Back to top button