बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)।एक माह से भी अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ आज भी खाली हैं जिसको लेकर नगर में ये चर्चा का विषय बना हुआ है और नगर की जनता द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी लोगों का संदेह हो रहा है बताते चलें कि विगत माह 15 जून 22 को उरई के लिए बाइक से निकले अध्यापक का शव अकोढ़ी दुबे के पास सड़क के किनारे झाड़ियों में मिला सूचना मिलते ही कोतवाल व् सीओ मौके पर पहुंचकर मामले की पूरी छानबीन भी की मृतक के बड़े भाई ब्रजेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि उसके छोटे भाई भुवनेश सिंह जो कि छत्रसाल इण्टर कॉलेज जालौन में प्रयोगशाला सहायक के पद पर तैनात थे जिनका निवासी कोहरा घाटमपुर कानपूर देहात था परन्तु वो वर्तमान में मोहल्ला नया खंडेराव में रह रहे थे मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई 13 जून को सुबह कॉलेज से उरई जाने के लिए बाइक से निकले थे प् तभी से वो घर बापस नहीं लौटे शाम तक जब वो बापस नहीं आये तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की 14 जून को सभी रिश्तेदारों और साथियों से जानकारी करने के बाद भी उनका कहीं पता नहीं चला जिसके बाद उन्होंने सड़क के आस पास खोज बीन शुरू की जिसमें उन्हें अकोढ़ी दुबे और भीतर के बीच पैट्रौल पम्प के पास भुवनेश का शव सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला प्बाइक और शव मिलते ही परिजनों ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी
मृतक के बड़े भाई ब्रजेन्द्र सिंह परमार ने पुलिस को बताते हुये आरोप लगाया कि 13 जून को करीब साढ़े 10 बजे विद्यालय में कार्यरत चैकीदार प्रभात कुमार उरई में कपडा खरीदने की बात कहकर भाई को अपने साथ ले गए थे दुसरे दिन जब प्रभात से उनके भाई के न लौटने के बारे में पूछा तो उसने बताया था कि रत में ही वह उन्हें स्टेट बैंक के पास छोड़ गया था इस बात के बाद से प्रभात भी गायब है प् परिजनों ने पुलिस से मामले की जाँच कराकर कार्यवाही किये जाने की मांग की थी जिसके सन्दर्भ में कोतवाल शैलेन्द्र सिंह ने बताया था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्यबाही की जाएगी लेकिन पूरा एक माह बीत जाने के बाद भी आज तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गयी और न ही पुलिस द्वारा लापता सहकर्मी के गायब होने पर कोई कार्यवाही के गयी
मृतक के भाई ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोटों के निशान से पता चला है कि बेरहमी से मारपीट के दौरान मौत हो जाने के बाद फेक दिया गया है लेकिन कोई कार्यवाही न होने से यह नहीं कहा जा पा रहा कि क्या सही है क्या गलत है प् लेकिन ये सब जाँच का बिषय है लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्यवाही न किये जाने के कारण अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं


