कोंच

आत्मनिर्भर कार्यशाला का हुआ समापन, लगी प्रदर्शनी

0 भोजपुरी अभिनेत्री ने बढ़ाया प्रतिभागियों का हौंसला

कोंच (जालौन)। शहर, सिनेमा एवं गांव-कस्बों की प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से कार्य कर रहे कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के बैनर तले आयोजित आत्मनिर्भर कार्यशाला का बुधवार की शाम समापन किया गया।कार्यशाला में बेस्ड मैटेरियल से बनाए गए सामान की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
मुरली मनोहर मंदिर में आत्मनिर्भर कार्यशाला के समापन एवं प्रदर्शनी समारोह की शुरुआत बतौर अतिथि उपस्थित हुईं पालिकाध्यक्ष सरिता वर्मा, बार संघ अध्यक्ष संजीव तिवारी, वरिष्ठ साहित्यकार हरिमोहन गुप्त, अभिनेत्री अंशिता बुधौलिया, कौंग्रेस नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी, भाजपा नेत्री अर्चना सोनी, सेठ बद्री प्रसाद महाविद्यालय की प्राचार्य सावित्री गुप्ता, समाजसेवी अनिल वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की।सभी अतिथियों का स्वागत प्रतिभागी मानसी सोनी, साक्षी सेठ, मानसी गुप्ता, रिया, मुस्कान, दीप्ती शिवहरे, नैना अग्रवाल, निधि सोनी, तमन्ना, ज्योति राठौर आदि ने हस्तनिर्मित बैज अलंकरण कर किया।अतिथियों ने प्रतिभागी बच्चों द्वारा शादी कार्ड एवं बेस्ड मैटेरियल से बनाये गए बैज, बुकें, फोटो फ्रेम, पॉट, पेन स्टैंड आदि का अवलोकन कर प्रतिभागियों की भूरी भूरी प्रशंसा की।इस दौरान पालिकाध्यक्ष सरिता ने अपने संबोधन में कहा कि कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कोंच की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर लोगों से जोड़ने एवं उन्हें निखारने के लिए प्रयासरत है जो सराहनीय है। दो दिन के अल्प समय में प्रतिभागियों द्वारा बनाई गयीं वस्तुएं बहुत ही सुंदर एवं सराहनीय हैं।सभी प्रतिभागियों का प्रयास प्रशंसा योग्य है।उन्होंने कहा कि सीखने-सिखाने की कोई उम्र नहीं होती है,जब भी जहाँ से जो भी सीखने को मिले हमें सीखना चाहिए क्योंकि कोई भी व्यक्ति कभी पूर्ण नहीं होता है।कलर्स पर प्रसारित खतरा शो फेम एवं भोजपुरी अभिनेत्री अंशिता बुधौलिया ने इस दौरान प्रतिभागी बच्चों के सवालों के जवाब देते हुए अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को करने से पहले आप डरें मत और न ही हिम्मत हारें बल्कि अपने सपने को साकार करने के लिए पुरजोर कोशिश करें,निश्चित ही सफलता आपके कदम चूमेगी।फेस्टिवल के संयोजकध्संस्थापक पारसमणि अग्रवाल ने कहा कि कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए प्रतिभाओं का हित सर्वोपरि है।ऐसी छोटी-छोटी कार्यशालाओं एवं आयोजनों के माध्यम से तृतीय कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजन को भव्य व विशाल रूप मिलेगा।कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को अतिथियों ने सम्मान पत्र प्रदान कर कोंच गौरव सम्मान से विभूषित किया। इस अवसर पर फलक खान, रिया वर्मा, प्रिंसी अग्रवाल, मुस्कान, इकरा, अंजली सोनी, प्रिंसी सोनी, स्नेहा अग्रवाल, मानसी सोनी, मानसी गुप्ता, साक्षी सेठ, प्रियंका गुप्ता, श्रजल सोनी, ज्योति राठौर, दीप्ती शिवहरे, नैना अग्रवाल, अंशिका अग्रवाल, तमन्ना, रिया श्रीवास, साहिबा अख्तर, पिंकी राठौर, प्रेरणा शाक्य, ऋतिका वर्मा, प्रिया शिवहरे आदि प्रतिभागी उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button