कोंच

शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप

कोंच(जालौन)। मारपीट की घटना को लेकर पुलिस से शिकायत किये जाने से आक्रोशित लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महंत नगर निवासी लालता पुत्र रट्टी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती 24 मार्च को गांव के ही सगे भाई रेनू, गोपाल, मोनू उसके घर में घुस आये थे और गाली गलौज कर उसके सिर में पत्थर मारकर उसे घायल कर दिया था और फिर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गये थे। लालता ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उक्त घटना की शिकायत उसने पुलिस से की थी जिसको लेकर पुलिस ने मोनू को गिरफ्तार कर शांति भंग में निरुद्ध कर दिया था।वहीं जमानत होने के बाद रात करीब साढ़े 11 बजे मोनू अपने उक्त भाइयों के साथ हांथों में लाठी व कुल्हाड़ी लेकर उसके घर के दरवाजे पर आया और पुलिस से शिकायत किये जाने पर आक्रोश जताते हुए गाली गलौज कर दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। जब दरवाजा नहीं टूटा तो भविष्य में जान से मारने की धमकी देकर उक्त लोग भाग गये। पीड़ित लालता ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button