कोंच(जालौन)। एक घर में खुली कपड़ों की दुकान में आग की चपेट में आने से करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत का कपड़ा जलकर खाक हो गया।
कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए मुहल्ला भगत सिंह नगर निवासी शहजाद खान पुत्र रमजान खां ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे वह बेटी को लेने उसके स्कूल गया हुआ था और घर में खुली कपड़ों की दुकान का गेट उसने बंद कर दिया था।शहजाद ने आगे बताया कि स्कूल से जब वह लौटा तो देखा कि दुकान में आग लगी हुई थी और मुहल्ले के तमाम लोग आग बुझाने की मशक्कत कर रहे थे।शहजाद ने अज्ञात व्यक्ति पर दुकान में जानबूझकर आग लगा देने का आरोप लगाते हुए और आग की चपेट में आने से करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत का कपड़ा जलकर खाक हो जाने की बात कहते हुए पुलिस से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।