बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई) । कूलर में आ रहे करंट के चलते बैल्डिंग मिस्त्री की करंट लगने से मौत हुई। घरवालों को पता चलते ही घर में कोहराम मचा। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रापटगंज निवासी कासिम उर्फ कल्लू (30) बैल्डिंग मिस्त्री का काम करते थे। गुरूवार की रात करीब 11 बजे उनका कूलर खराब हो गया। खराब हुए कूलर को वह रात में ही सही करने लगे। इसी दौरान खराब कूलर में करंट आ गया। करंट लगने से वह कूलर में ही चिपक गए और छूट नहीं पाए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी शिफा का रो रोकर बुरा हाल था। वहीं 3 वर्षीय पुत्र अरमान भी गमगीन था।