कोंच(जालौन)। कभी सरकारी नीतियों तो कभी प्रकृति की मार झेलने को मजबूर बुंदेलखंड का किसान आजकल एक ऐसी समस्या से घिरा है जो उसे बर्बादी की अंधी गार में धकेलने के लिए मचल रही है। हरी मटर की दंतेवाड़ा वैरायटी जिसकी कीमत कभी 11 हजार रुपए हुआ करती थी, उसके दाम इस वक्त 3 हजार से भी नीचे चले गए हैं जिससे किसानों को भारी झटका लगा है क्योंकि इस रेट में तो उसकी लागत भी नहीं निकल पा रही है। ऐसी स्थिति में सिर धुन रहे किसानों की पीड़ा को समझ कर एमएलसी रमा आरपी निरंजन ने यूपी के सीएम को पत्र लिखकर कहा है कि उप्र के बीज गोदामों से ही दो साल पहले 8 हजार से 9 हजार रुपए प्रति कुंतल की दर पर किसानों को बीज दिया गया था। अब दंतेवाड़ा की कीमत 2 हजार 800 है जिससे किसान परेशान हैं। रमा ने किसान हित में मटर का रेट 8 हजार रुपए किए जाने की मांग की है। इधर, ग्राम अकोढी (वैरागढ) के प्रगतिशील कृषक ब्रजेश त्रिपाठी ने भी पीएम और सीएम को इसी तरह का पत्र भेज कर किसानों की मदद करने के साथ इस मटर को एमएसपी में शामिल करने की मांग की है।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Check Also
Close
-
पिता ने अपने पुत्र व उसके दो साथियों पर लगाया मारपीट करने का आरोपOctober 15, 2023