उरई(जालौन)।‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत आज कालपी कस्बा में सीट-बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग करने हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, कस्बा कालपी के क्षेत्रवासियों द्वारा काफी बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया गया।
राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल द्वारा एजाज चिश्ती व कालपी क्षेत्र वासियों के सहयोग से वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगवाया गया तथा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट व चार पहिया वाहन चालकों, एम्बुलेंस के चालकों व अन्य व्यवसायिक वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन का संचालन करने की सलाह दी गयी तथा जो भी वाहन चालक बिना सीट बेल्ट व हेलमेट के वाहनों का संचालन करते मिले उनको फूल देकर व माला पहनाकर सीट बेल्ट व हेलमेट पहनकर वाहन का संचालन करने हेतु आग्रह किया गया एवम् सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुए जागरुक किया गया। साथ ही वाहन चलाते समय स्टंटबाजी न करने, नशे कीमती हालत में वाहन न चलाने, तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, गलत ढंग से ओवरटेक न करने, राँग साइड वाहन न चलाये जाने हेतु एवम् समस्त वैध प्रपत्रों सहित वाहन का संचालन करने हेतु आग्रह किया गया तथा यह भी अवगत कराया गया कि भारत सड़क दुर्घटनाओं की समस्याओं से जूझ रहा है, जिसमें दुर्घटनाओं में हताहत होने वालों में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है। उपरोक्त के दृष्टिगत हम सभी की जिम्मदारी है कि हम स्वयं भी जागरुक हों और दूसरों को भी जागरुक करने हेतु आग्रह किया गया।
सुरेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा0/प्रर्व0), द्वारा आटा टोल पर गुडसेमेरिटन पुरस्कार से सम्मानित समाज सेवी अब्दुल अलीम खान (अलीम सर), गुडसेमेरिटन पुरस्कार से सम्मानित समाज सेवी ममता स्वर्णकार, महावीर तरसौलिया, रेड क्रास सोसाइटी सदस्य, संतोष प्रजापति, अंकेश श्रीवास्तव, टोल प्लाजा मैनेजर, इरफान अहमद, एन0एच0ए0आई0 सेफ्टी डिप्टी मैनेजर एवम् टीम युद्धवीर सिंह कंथारिया आदि के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया जिसमें दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित किया गया व बगैर हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहनों का संचालन करते मिले उनके फूल देकर व माला पहनाकर सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग करके ही वाहन का संचालन करने हेतु आग्रह किया गया व यातायात नियमों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही वाहन चलाते समय स्टंटबाजी न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, गलत ढंग से ओवरटेक न करने, राँग साइड वाहन न चलाये जाने हेतु आग्रह किया गया एवम् रात्रि में हेड लाइट के हाई बीम/लो बीम के प्रयोग के बारे में जानकारी मुहैया करायी गयी एवम् समस्त वैध प्रपत्रों सहित वाहन का संचालन करने की सलाह दी गयी।