*उ.प्र.आशा वर्कर्स यूनियन (भाकपा माले) द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर मांगों का दिया गया ज्ञापन*

Jan 10, 2025 - 18:27
 0  5
*उ.प्र.आशा वर्कर्स यूनियन (भाकपा माले) द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर मांगों का दिया गया ज्ञापन*
उरई(जालौन)। उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन संबंध ऑल इंडिया सेंट्रल कौंसिल ऑफ़ ट्रेड यूनियंस एक्टू के बैनर तले जनपद जालौन आशा वर्कर्स यूनियन ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आशा वर्कर्स यूनियंन जिला अध्यक्ष राजकुमारी ने कहा कि केंद्र प्रदेश सरकार निरंतर आशाओं के साथ किए हुए वादे से मुकर रही है आशा दिन-रात मेहनत मशक्कत करती हैं और जो भी आज स्वास्थ्य संबंधी से लेकर जितने भी गांव शहर के सवाल है उनके लिए आशाओं को लगाया जाता है और ट्यूबरक्लोसिस से लेकर पोलियो से लेकर जच्चा बच्चा से लेकर सभी कार्य आशाओं से करवाया जाता है यहां तक की जब भी कोई भी आपदा आती है आशाओं से ही सरकार काम लेती है लेकिन उनका बकाया और न्यूनतम वेतन का जो डिमांड्स है उसको आज तक पूरा नहीं किया गया है आशाओं के सभी सवाल हसिए पर हैं सरकार निरंतर उनके साथ दोयम दर्जे का व्यवहार करती है आशाओं का उत्पीड़न लगातार हर जगह हो रहा है अगर उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो अगले आने वाले दिनों में धारावाहिक आंदोलन चलाया जाएगा आज आशाओं ने प्रदर्शन कर जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर आशाओं की डिमांड से संबंधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी जनपद जालौन स्थान उरई के माध्यम से सरकार को भेजा गया आशाओं के प्रदर्शन ज्ञापन में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश आशा वर्कर यूनियन जनपद जालौन अध्यक्ष राजकुमारी सिंह उमा शर्मा जी भारती जी ममता मिश्रा महेवा ब्लाक फूलन देवी महेवा ब्लाक कीर्ति देवी महेवा विनीता माधवगढ़ ब्लॉक सुचेता सिंह रामपुरा ब्लॉक माधवगढ़ ब्लॉक विनीता माधवगढ़ ब्लॉक रामादेवी माधवगढ़ मां दुर्गा ब्लॉक शशिकांत रामपुरा ब्लॉक सुनीता माधवगढ़ मां दुर्गा ब्लॉक इत्यादि 50 आशाएं शामिल रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow