सचिव ने विलोहा गौशाला की व्यवस्थाऐ देखी.........।।

Jan 10, 2025 - 16:45
 0  38
सचिव ने विलोहा गौशाला की व्यवस्थाऐ देखी.........।।
रामपुरा(जालौन) । शासन के निर्देशानुसार खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा समय-समय पर अपनी - अपनी पंचायत की गौशालाओं का निरीक्षण किया जाता है। उसी क्रम में सचिव रामबरन सिंह की कार्य कुशलता कहें या कार्य की निष्ठा, एवं साफ- सुथरी कार्य प्रणाली के तहत वह अपनी पंचयात की गोशालाओ की व्यवस्था स्वयं गौशालाओ में पहुंचकर देखते है। जिसके तहत वह कल रात्रि के समय विलोहा गौशाला पहुंच कर गायों की व्यवस्था देखी। देखकर केयर टेकर से साफ सफाई रखने एवं अलाव की व्यवस्था रखने एवं देखभाल करने को कहा। उक्त मोके पर सचिव ओए साथ पंचयातसहयक, केयर टेकर मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow